दिल्ली पुस्तक मेला 2025 में आकर्षक किताबों के लिए पुस्तक प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ रही
दिल्ली पुस्तक मेला 2025 में आकर्षक किताबों के लिए पुस्तक प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ रही
नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) किताबों में आकर्षक छूट, छात्रों की भीड़ और पुस्तकों का खजाना, ये सभी 29वें दिल्ली पुस्तक मेले में आगंतुकों का स्वागत कर रहे हैं।
चाहे पढ़ने के शौकीन हों या यदा-कदा किताबों में झांकने वाले पाठक, दोनों ही किताबों की दुनिया के प्रति अपने प्रेम को जागृत कर रहे हैं।
भारत मंडपम में भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) द्वारा ‘फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स’ (एफआईपी) के सहयोग से इस पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह भारत की समृद्ध भाषाई विविधता का जश्न मना रहा है।
प्रदर्शनी में शामिल कम से कम 50 प्रकाशक और पुस्तक विक्रेता हर प्रकार के पाठक के लिए कुछ न कुछ उपलब्ध है।
आईटीपीओ के विशेष कार्य अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल हर्ष कोंडिल्य ने कहा, ‘‘यह आईटीपीओ के लिए एक बेहद अहम मेला है, खासकर ऐसे समय में जब डिजिटल मीडिया का बोलबाला बढ़ रहा है और किताबों की प्रासंगिकता कम होती जा रही है… हमने दिल्ली के सभी स्कूलों और कॉलेजों तक अपनी पहुंच बनाई है और हमें उम्मीद है कि भारी संख्या में छात्र हमारे पास आएंगे..।’’
रूपा पब्लिकेशन्स जैसे कुछ प्रकाशक अपनी पुस्तकों पर 20 प्रतिशत छूट की पेशकश कर रहे हैं, जिससे बिक्री में बढ़ोतरी देखी जा रही है।
प्रकाशक समूह के पंकज अरोड़ा ने कहा, ‘‘प्रतिक्रिया वाकई अच्छी रही है और खासकर युवाओं की, जो बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं। वे धार्मिक पुस्तकें, हिंदी साहित्य, स्व-सहायता पुस्तकें, कहानी की किताबें और बच्चों की किताबें खरीद रहे हैं।’’
दिल्ली पुस्तक मेला 10 अगस्त को समाप्त होगा।
भाषा यासिर सुरेश
सुरेश

Facebook



