दिल्ली : 25 मई को मतदान से पहले तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे उम्मीदवार

दिल्ली : 25 मई को मतदान से पहले तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे उम्मीदवार

  •  
  • Publish Date - May 24, 2024 / 07:19 PM IST,
    Updated On - May 24, 2024 / 07:19 PM IST

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान में अब सिर्फ कुछ घंटों का वक्त बाकी है। कुछ उम्मीदवार अपना यह वक्त अपने परिवार के साथ ईश्वर से आशीर्वाद मांगते हुए बिता रहे हैं तो कुछ अब भी बूथ प्रबंधन की तैयारियों में जुटे हैं।

दिल्ली में चुनाव प्रचार बृहस्पतिवार शाम को समाप्त हो गया।

पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार महाबल मिश्रा अपने दिन की शुरुआत पोते-पोतियों के साथ कैरम खेल कर की।

महाबल मिश्रा के पोते आयुष मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि बच्चों की गर्मी की छुट्टियां हैं इसलिए वह अपना वक्त उनके साथ गुजारते हैं। उसके बाद उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ नाश्ता किया।

उन्होंने कहा, ”उसके बाद वह (महाबल) ‘वॉर रूम’ गये और स्वंयसेवकों के काम की सराहना व उनका धन्यवाद किया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ दही-चूड़ा खाया और 25 मई के लिए रणनीति तैयार की।”

ठीक इसी तरह दक्षिणी दिल्ली से ‘आप’ उम्मीदवार सही राम पहलवान ने कहा कि उन्होंने सुबह एक घंटा अपने परिवार के साथ बिताया और फिर बूथ प्रबंधन पर चर्चा के लिए स्वयंसेवकों से मिलने के लिए निकल गए।

उन्होंने कहा, ”स्वयंसेवक भी हमारे परिवार का हिस्सा हैं और वे चुनाव प्रचार के लिए अपना खून-पसीना बहाकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं।”

नयी दिल्ली से ‘आप’ उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने व्यस्त प्रचार अभियान के बाद सुबह टेनिस खेला, अपने परिवार के साथ चाय पी और फिर गुरुद्वारे में मत्था टेका तथा वाल्मीकि मंदिर में पूजा की।

उन्होंने कहा, ”मैं अपने बच्चों को बाहर ले जाऊंगा क्योंकि मैं उन्हें समय नहीं दे पा रहा हूं। दिन भर बूथ प्रबंधन पर भी चर्चा चलती रहेगी।”

पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से ‘आप’ उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने भी 25 मई के लिए बूथों पर तैनाती के संबंध में दिनभर स्वंयसेवकों से मुलाकात की।

चांदनी चौक से कांग्रेस उम्मीदवार जे.पी. अग्रवाल ने कहा कि यह उनके लिए ‘सबसे व्यस्त’ दिन रहा क्योंकि उन्होंने मतदान से पहले अपने निर्वाचन क्षेत्र के कुछ विशेष इलाकों का दौरा किया।

उन्होंने कहा, ”यह हमारे लिए आराम का दिन नहीं था। मैं सुबह पांच बजे से अपने निर्वाचन क्षेत्र के विशेष इलाकों का दौरा करने के लिए निकला हूं। मेरे लिए मतदाताओं से अपील करने का यह अंतिम प्रयास था और यह मेरा सबसे व्यस्त दिन रहा।”

उनके प्रतिद्वंद्वी और भाजपा प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि उनके दिन की शुरुआत सुबह छह बजे से हुई और तब से वह लोगों से मिल रहे हैं और उनके घर जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, ”यह हमारे 84 दिनों के अभियान का अंतिम दिन है और मैं व्यक्तिगत संबंध बनाने के लिए निजी तौर पर लोगों से जुड़ रहा हूं। मैं सिर्फ उम्मीदवार नहीं बल्कि मैं उनके परिवारों का हिस्सा बनना चाहता हूं।”

उत्तर पश्चिमी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी योगेन्द्र चंदोलिया ने कहा कि प्रचार के पिछले कुछ दिन बहुत व्यस्त रहे।

उन्होंने कहा, ”आज मैं थोड़ा आराम कर रहा हूं लेकिन मैं अपने कार्यालय में ही हूं। मैं कल के लिए बूथ स्तर पर प्रबंधन के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर रहा हूं।”

भाषा जितेंद्र प्रशांत

प्रशांत