दिल्ली कांग्रेस ने कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट के परिजनों को सुरक्षा देने की मांग की |

दिल्ली कांग्रेस ने कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट के परिजनों को सुरक्षा देने की मांग की

दिल्ली कांग्रेस ने कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट के परिजनों को सुरक्षा देने की मांग की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : May 20, 2022/7:47 pm IST

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) दिल्ली कांग्रेस ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को शुक्रवार ज्ञापन सौंपा और राहुल भट्ट के परिवार की सुरक्षा की मांग की। भट्ट की हाल में आतंकवादियों ने कश्मीर के चढूरा में गोली मारकर हत्या कर दी थी।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के विधिक और मानवाधिकार विभाग के एक शिष्टमंडल ने वकील सुनील कुमार के नेतृत्व में आयोग के महासचिव देवेंद्र कुमार सिंह से मुलाकात की और उनसे भट्ट के परिवार की सुरक्षा के लिए एक समिति का गठन करने की मांग की। पार्टी की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।

कुमार ने कहा कि शिष्टमंडल ने आयोग से आग्रह किया कि जम्मू कश्मीर प्रशासन को भट्ट की विधवा को मुआवजे के तौर पर एक करोड़ रुपये देने का निर्देश दिया जाए तथा घाटी में कश्मीरी पंडितों और उनके परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

भाषा यश नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)