दिल्ली की अदालत ने गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई की एनआईए हिरासत सात दिन के लिए बढ़ाई
दिल्ली की अदालत ने गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई की एनआईए हिरासत सात दिन के लिए बढ़ाई
नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई की राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को दी गयी हिरासत सात दिन के लिए और बढ़ा दी।
विशेष न्यायाधीश प्रशांत शर्मा ने कड़ी सुरक्षा के बीच एनआईए के मुख्यालय में हुई सुनवाई के दौरान यह आदेश दिया।
पटियाला हाउस अदालत में निर्धारित सुनवाई नहीं हुई, क्योंकि एनआईए ने पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी द्वारा दी गई धमकियों के कारण बिश्नोई की सुरक्षा को गंभीर खतरा बताया था।
सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने मामले की जांच के आधार पर अनमोल की हिरासत सात दिन और बढ़ाने का अनुरोध किया, जिसे न्यायाधीश ने स्वीकार कर लिया।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या, अप्रैल 2024 में अभिनेता सलमान खान के घर पर गोलीबारी, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या और अन्य अपराधों के सिलसिले में वांछित अनमोल को 18 नवंबर को अमेरिका से लाया गया था।
अनमोल बिश्नोई को पिछले साल नवंबर में अमेरिका में हिरासत में लिया गया था।
पटियाला हाउस अदालत में एक विशेष न्यायाधीश के समक्ष 18 नवंबर को पेश किए जाने के बाद अनमोल बिश्नोई को 11 दिनों के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया गया था।
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई और करीबी सहयोगी अनमोल को 29 नवंबर को सुनवाई के दौरान पांच दिसंबर तक आगे की पूछताछ के लिए हिरासत में भेज दिया गया था।
भाषा जितेंद्र दिलीप
दिलीप

Facebook



