दिल्ली की अदालत ने स्वामी चैतन्यानंद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
दिल्ली की अदालत ने स्वामी चैतन्यानंद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने स्वयंभू बाबा चैतन्यानंद सरस्वती को कथित तौर पर फर्जी राजनयिक नंबर प्लेट के इस्तेमाल करने से जुड़े मामले में मंगलवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
सरस्वती को आठ दिसंबर को दी गई एक दिन की पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने पर न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिमेष कुमार के समक्ष पेश किया गया।
चैतन्यानंद वर्तमान में एक निजी संस्थान की 16 छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में न्यायिक हिरासत में है।
चैतन्यानंद को 27 सितंबर को आगरा से गिरफ्तार किया गया था।
वह यौन उत्पीड़न मामले में जेल में बंद हैं, जहां से उसे सोमवार को एक दिन की हिरासत में पूछताछ के लिए भेजा गया था।
चैतन्यानंद सरस्वती कई महिलाओं से छेड़छाड़ के आरोपों के चलते पहले से ही न्यायिक हिरासत में है।
भाषा
देवेंद्र नरेश
नरेश

Facebook



