नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) पिछले कुछ दशकों से भारत में रह रहे अफगान सिखों और हिंदुओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने यहां अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी से मुलाकात की तथा वहां के ऐतिहासिक गुरुद्वारों और अन्य धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार व रखरखाव की मांग की।
प्रतिनिधियों ने सोमवार को नयी दिल्ली स्थित अफगान दूतावास में मंत्री से मुलाकात की।
तालिबान शासित देश के विदेश मंत्री इस समय भारत की एक सप्ताह की यात्रा पर हैं।
प्रतिनिधिमंडल के सिख सदस्यों ने बैठक के दौरान अफगानिस्तान में गुरुद्वारों की संपत्तियों और उनकी जमीन पर चर्चा की।
उन्होंने मुत्तकी से अनुरोध किया कि जमीन उचित रखरखाव के लिए सिखों को वापस कर दी जाए।
प्रतिनिधिमंडल ने अफगानिस्तान के ऐतिहासिक गुरुद्वारों और अन्य धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार व रखरखाव की भी मांग की।
प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य प्रताप सिंह ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा, “हमने अपने गुरुद्वारों और विभिन्न दुकानों से जुड़ी जमीनों के बारे में चर्चा की। हम चाहते हैं कि जब्त की गई जमीन हमें वापस दी जाए। हम यह भी चाहते हैं कि हमारे बंद पड़े गुरुद्वारों को फिर से खोला जाए। जिस तरह से पहले भजन-कीर्तन होता था, उसी तरह फिर से हो, हमने इसके लिए अनुरोध किया है।”
उन्होंने यह भी कहा कि अफगानिस्तान में ऐतिहासिक गुरुद्वारों और मंदिरों का उचित रखरखाव होना चाहिए।
भाषा जितेंद्र अविनाश
अविनाश