दिल्ली दोहरा हत्याकांड : चार लाख रुपये उधार लेने वाला पारिवारिक मित्र गिरफ्तार |

दिल्ली दोहरा हत्याकांड : चार लाख रुपये उधार लेने वाला पारिवारिक मित्र गिरफ्तार

दिल्ली दोहरा हत्याकांड : चार लाख रुपये उधार लेने वाला पारिवारिक मित्र गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : August 17, 2022/7:47 pm IST

नयी दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) पूर्वी दिल्ली के सुभाष पार्क में दोहरे हत्याकांड के संबंध में 21-वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी पीड़ितों का पारिवारिक मित्र था।

सुभाष पार्क इलाके में दो महिलाओं विमला देवी (70) और उनकी बहू डॉली राय (45) की मंगलवार को उनके घर पर चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई थी।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी हर्षित ने डॉली के बेटे शशांक से ब्याज पर करीब चार लाख रुपये उधार लिए थे। हर्षित पर जब पैसे वापस करने का दबाव आया तो उसने शशांक (25) और उसके भाई सार्थक (23) की अनुपस्थिति में दोनों महिलाओं की हत्या करने के बाद घर लूटने की योजना बनाई।

पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) संजय कुमार सैन ने कहा कि घटना 13 अगस्त को हुई थी, जबकि दोनों महिलाओं के शव 16 अगस्त को शशांक और सार्थक को मिले।

अधिकारी ने बताया कि हर्षित पूछताछ के दौरान लगातार अपना बयान बदलकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था।

उन्होंने बताया, ”हमें पता चला कि हर्षित ने शशांक से ब्याज पर चार-पांच लाख रुपये उधार लिए थे और पैसे को किसी अन्य पार्टी को उच्च ब्याज दर पर उधार दिया था और वित्तीय संकट के कारण शशांक को पैसा वापस नहीं कर पा रहा था।”

सैन ने बताया, ”पूछताछ के दौरान, उसने कबूल किया कि अपराध को उसने ही अंजाम दिया था। उसने खुलासा किया कि वह बेरोजगार है और कर्ज में है। वह जानता था कि घर का मुख्य सीसीटीवी कैमरा काम नहीं कर रहा है।”

पुलिस ने शाहदरा इलाके में स्थित आरोपी के घर से चाकू और स्कूटी, लूटी गई नकदी और आभूषण बरामद किए।

भाषा

फाल्गुनी नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers