दिल्ली: सरिता विहार के आवासीय इमारत के पार्किंग क्षेत्र में आग लगी

दिल्ली: सरिता विहार के आवासीय इमारत के पार्किंग क्षेत्र में आग लगी

  •  
  • Publish Date - May 16, 2024 / 01:45 PM IST,
    Updated On - May 16, 2024 / 01:45 PM IST

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) दिल्ली के सरिता विहार में बृहस्पतिवार को एक आवासीय इमारत के पार्किंग क्षेत्र में आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस घटना से कोई हताहत नहीं हुआ है।

अधिकारी ने कहा, ”हमें सुबह छह बजकर 19 मिनट पर आग लेने की सूचना मिली थी जिसके बाद तीन दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया था।”

उन्होंने कहा कि चार मंजिला इमारत के पार्किंग क्षेत्र में आग लग जाने से तीन कारें क्षतिग्रस्त हो गईं और एक स्कूटर पूरी तरह जल गयी।

उन्होंने कहा कि निवासियों को समय से इमारत से निकाल लिया गया एवं 40 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया गया।

अधिकारी ने कहा, ”हमने आग लगने का वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए स्थानीय पुलिस को सूचित किया है। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने का संदेह है।”

भाषा

राजकुमार

राजकुमार