दिल्ली अग्निशमन विभाग ने बेड़े में दो अग्निशमन रोबोट शामिल किए |

दिल्ली अग्निशमन विभाग ने बेड़े में दो अग्निशमन रोबोट शामिल किए

दिल्ली अग्निशमन विभाग ने बेड़े में दो अग्निशमन रोबोट शामिल किए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : May 20, 2022/10:37 pm IST

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को शहर के अग्निशमन बेड़े में दो रोबोट शामिल किये, जो संकरी गलियों और दुर्गम स्थानों पर आसानी से पहुंच सकेंगे और आग बुझाने के जोखिमभरे काम में सहयोग करेंगे। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

अत्याधुनिक अग्निशामक रोबोट राष्ट्रीय राजधानी के अग्निशमन विभाग का सहयोग करेंगे। दिल्ली में आग की घटनाओं में अचानक वृद्धि देखी गई है।

दिल्ली के मुंडका में कुछ दिन पहले एक इमारत में भीषण आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई थी।

बयान के अनुसार ये रोबोट 100 मीटर का इलाका एक साथ कवर करेंगे।

सरकार ने कहा कि रिमोट से नियंत्रित ये रोबोट संकरी गलियों, गोदामों, बेसमेंट, जंगलों में आग बुझाने और यहां तक कि तेल और रासायनिक टैंकरों में प्रवेश करने में सक्षम होंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘हमारी सरकार ने रिमोट से नियंत्रित आग बुझाने वाली मशीनें खरीदी हैं। हमारे बहादुर दमकलकर्मी अब अधिकतम 100 मीटर की सुरक्षित दूरी से आग पर काबू पा सकते हैं। इससे क्षति कम हो सकेगी और जीवन को बचाने में मदद मिलेगी।’’

भाषा देवेंद्र माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers