दिल्ली: जामिया नगर इलाके में प्लास्टिक के पाइपों में लगी आग

दिल्ली: जामिया नगर इलाके में प्लास्टिक के पाइपों में लगी आग

दिल्ली: जामिया नगर इलाके में प्लास्टिक के पाइपों में लगी आग
Modified Date: April 25, 2024 / 05:18 pm IST
Published Date: April 25, 2024 5:18 pm IST

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में जामिया नगर में कुछ प्लास्टिक के पाइपों में आग लग गयी जिस पर काबू पाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची। दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दमकल सेवा के अधिकारी ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

अधिकारी ने बताया, ”जामिया नगर इलाके में अपराह्न एक बजकर 25 मिनट पर प्लास्टिक के कुछ पाइपों में आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद दमकल विभाग की चार गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया। चूंकि पाइपों को खुले मैदान में रखा गया था इसलिए जलते प्लास्टिक के पाइपों से निकलता हुआ धुआं दूर से दिखाई दे रहा था। घटना वाली जगह को ठंडा करने के लिए एक और दमकल गाड़ी को भेजा गया था।”

 ⁠

उन्होंने बताया कि आग पर अपराह्न दो बजकर 15 मिनट पर काबू पा लिया गया।

अधिकारी ने बताया, ”घटनास्थल को ठंडा करने के लिए दमकल की दो गाड़ियां अभी भी वहां मौजूद हैं। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है। पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।”

दमकल अधिकारी ने पूर्व में बताया था कि आग एक व्यावसायिक इमारत में लगी है।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश


लेखक के बारे में