दिल्ली को मिला नया सफाई बेड़ा, एमसीडी ने शामिल किए बैकहो लोडर और सुपर सकर मशीनें
दिल्ली को मिला नया सफाई बेड़ा, एमसीडी ने शामिल किए बैकहो लोडर और सुपर सकर मशीनें
नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने राष्ट्रीय राजधानी में कचरा प्रबंधन को मजबूत करने और नालियों की सफाई के लिए 17 ‘बैकहो लोडर’ और दो ‘सुपर सकर’ मशीनें अपने सफाई बेड़े में मंगलवार को शामिल कीं।
बैकहो लोडर एक शक्तिशाली और बहुमुखी निर्माण मशीन है जो ट्रैक्टर, लोडर और बैकहो (खुदाई करने वाले मशीनीकृत पंजे) को एक साथ जोड़ती है, जिसका उपयोग खुदाई, लोडिंग, ट्रेंचिंग, समतलीकरण और सामग्री प्रबंधन जैसे कई कार्यों के लिए किया जाता है।
अधिकारियों ने बताया कि नये बेड़े से स्वच्छता कार्य में तेजी आएगी, मानव श्रम में कमी आएगी तथा वार्ड स्तर पर सफाई में सुधार होगा।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रत्येक बैकहो लोडर की लागत 33.28 लाख रुपये है और आईआईटी दिल्ली ने इनकी गुणवत्ता जांच की है।
उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप दो सुपर सकर इकाइयां, जिनकी लागत 2.14 करोड़ रुपये प्रति नग है, राष्ट्रीय राजधानी के जल निकासी नेटवर्क की साल भर सफाई और रखरखाव में सहायक होंगी। इन मशीनों की कुल संख्या आठ हो जाएगी।
महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने उप महापौर जय भगवान यादव, स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा, एमसीडी आयुक्त अश्विनी कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यहां एमसीडी मुख्यालय से 17 बैकहो लोडर और दो सुपर सकर मशीनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उद्घाटन समारोह में महापौर इकबाल सिंह ने कहा कि केंद्र, दिल्ली सरकार और एमसीडी निवासियों को विश्वस्तरीय नागरिक सेवाएं प्रदान करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के स्वच्छता ढांचे को मज़बूत और आधुनिक बनाने के प्रयास तेज़ किए जा रहे हैं।
भाषा शोभना धीरज
धीरज

Facebook



