दिल्ली: जीएमआर ने सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये

दिल्ली: जीएमआर ने सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये

दिल्ली: जीएमआर ने सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये
Modified Date: December 5, 2025 / 05:33 pm IST
Published Date: December 5, 2025 5:33 pm IST

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) दिल्ली सरकार ने शहर में सफाई और सौंदर्यीकरण के लिए कई सड़कों व फ्लाईओवरों को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल), वेदांता, जीएमआर जैसी प्रमुख कंपनियों को सौंप दिया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार और जीएमआर के बीच शुक्रवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए, जिसके तहत कंपनी आजादपुर मंडी से इंद्रलोक तक सड़क के रखरखाव, सफाई और पौधरोपण का काम तीन साल तक संभालेगी।

पौधारोपण, सफाई और अन्य कार्यों पर छह करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे और जीएमआर एक सौर पंप भी लगाएगा।

 ⁠

रेखा गुप्ता ने बताया कि चिराग दिल्ली फ्लाईओवर, पंचशील क्लब फ्लाईओवर, आईआईटी फ्लाईओवर, पंजाबी बाग व अरविंदो मार्ग के लिए आईओसीएल और मुकरबा चौक से मधुबन चौक तक कार्य अन्य कंपनियों को आवंटित किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “हम प्रदूषण के खिलाफ अपनी लड़ाई में दिल्ली की बड़ी कंपनियों के साथ साझेदारी करने की कोशिश कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत, आईजीएल मुनिरका फ्लाईओवर का काम संभालेगा, वेदांता को पंजाबी बाग फ्लाईओवर (राम मंदिर की तरफ), आउटर रिंग रोड (शालीमार बाग की तरफ) और राव तुला राम रोड फ्लाईओवर का काम सौंपा गया है।

रेखा गुप्ता ने कहा कि वहीं गोदरेज, नेताजी सुभाष पैलेस फ्लाईओवर के रखरखाव की जिम्मेदारी संभालेगा।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश


लेखक के बारे में