दिल्ली में हथियारों की आपूर्ति करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, 11 पिस्तौल जब्त
दिल्ली में हथियारों की आपूर्ति करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, 11 पिस्तौल जब्त
नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) पुलिस ने अवैध हथियारों की आपूर्ति करने वाले एक गिरोह के 22 वर्षीय सदस्य को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 11 अर्धस्वचालित पिस्तौल बरामद की हैं। उसका कथित तौर पर दिल्ली-एनसीआर में अपराधियों को आपूर्ति करने का इरादा था। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के मुरैना निवासी मनपाल नामक आरोपी को मध्य प्रदेश स्थित हथियार कारोबारियों से प्राप्त अवैध हथियारों को लाने ले जाने के बारे में मिली सूचना के बाद गिरफ्तार किया गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में गैंगस्टर और कुख्यात अपराधियों द्वारा मध्य प्रदेश के आपूर्तिकर्ताओं से अत्याधुनिक आग्नेयास्त्र प्राप्त करने की विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने नेटवर्क की पहचान करने और उसे नष्ट करने के लिए काम शुरू किया।
अधिकारी ने बताया, ‘एक महीने से अधिक समय तक लगातार प्रयास करने के बाद टीम ने गिरोह के सदस्यों की पहचान की। नौ दिसंबर को विशिष्ट सूचना मिली कि मनपाल ने मध्य प्रदेश के सेंधवा से पिस्तौल की एक खेप मंगवाई थी और उन्हें पहुंचाने के लिए नयी दिल्ली के सराय काले खान जा रहा था।’
अधिकारी ने बताया कि इलाके में जाल बिछाया गया और नौ दिसंबर की देर रात मनपाल को घेरकर काबू में कर लिया गया।
उन्होंने बताया, ‘तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से .32 बोर की 11 अच्छी गुणवत्ता वाली अर्धस्वचालित पिस्तौल और 11 अतिरिक्त मैगजीन बरामद कीं।’
शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत 10 दिसंबर को मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान, मनपाल ने कथित तौर पर खुलासा किया कि आग्नेयास्त्र सेंधवा स्थित एक हथियार आपूर्तिकर्ता से खरीदे गए थे और दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय अपराधियों को आपूर्ति किए जाने थे। उसने जांचकर्ताओं को बताया कि उसने पहले भी मध्य प्रदेश से क्षेत्र के विभिन्न अपराधियों को 25 से अधिक पिस्तौल की आपूर्ति किया था।
अधिकारी ने आगे बताया कि हथियारों के स्रोत का पता लगाने और अंतरराज्यीय हथियार गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा
शुभम माधव
माधव

Facebook



