दिल्ली उच्च न्यायालय ने सरकार को सेलिना जेटली के भाई को यूएई में कानूनी मदद देने का आदेश दिया

दिल्ली उच्च न्यायालय ने सरकार को सेलिना जेटली के भाई को यूएई में कानूनी मदद देने का आदेश दिया

दिल्ली उच्च न्यायालय ने सरकार को सेलिना जेटली के भाई को यूएई में कानूनी मदद देने का आदेश दिया
Modified Date: November 3, 2025 / 06:34 pm IST
Published Date: November 3, 2025 6:34 pm IST

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अभिनेत्री सेलिना जेटली के भाई को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में प्रभावी कानूनी प्रतिनिधित्व प्रदान करने के लिए कदम उठाएं।

सेलिना के भाई को एक साल पहले यूएई में हिरासत में लिया गया था।

अदालत ने यह निर्देश अभिनेत्री की उस याचिका पर केंद्र से जवाब तलब करते हुए दिया, जिसमें उन्होंने अपने भाई के लिए कानूनी प्रतिनिधित्व का अनुरोध किया है।

 ⁠

अभिनेत्री ने दावा किया है कि उनके भाई मेजर (सेवानिवृत्त) विक्रांत कुमार जेटली 2016 से यूएई में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह एमएटीआईटीआई समूह में कार्यरत थे, जो व्यापार, परामर्श और जोखिम प्रबंधन सेवाओं में शामिल है।

याचिका में दावा किया गया है कि अभिनेता के भाई को पिछले साल छह सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में ‘‘अपहरण करके हिरासत में’’ रखा गया है।

याचिका में कहा गया है कि हालांकि एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बावजूद केंद्रीय विदेश मंत्रालय अभिनेत्री के भाई के बारे में वैसी बुनियादी जानकारी प्राप्त करने में विफल रहा है, जिनमें उनकी कल्याणकारी और कानूनी स्थिति शामिल है।

न्यायमूर्ति सचिन दत्ता ने सरकार को अगली सुनवाई की तारीख (चार दिसंबर) तक अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।

सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील ने सोमवार को सुनवाई के दौरान दलील दी कि संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय अधिकारियों ने बंदी को राजनयिक पहुंच प्रदान की है।

अभिनेत्री के वकील ने तब दलील दी कि कई प्रयासों के बावजूद वह अपने भाई से संपर्क नहीं कर पा रही थीं।

इसके बाद, न्यायाधीश ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अभिनेत्री और उनके भाई के बीच संपर्क सुनिश्चित करने के साथ-साथ उनके और उनकी पत्नी के बीच संपर्क सुनिश्चित करने का भी प्रयास करें।

भाषा

सुरेश दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में