दिल्ली: दुकान में लगी आग में फंसे पति-पत्नी की दम घुटने से मौत
दिल्ली: दुकान में लगी आग में फंसे पति-पत्नी की दम घुटने से मौत
नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) दिल्ली के टिकरी कलां में किराना की एक दुकान में आग लगने के बाद अंदर फंसे रह जाने से 31 वर्षीय व्यक्ति और उसकी पत्नी की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को एक व्यक्ति ने पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को सूचना दी कि पड़ोस की एक दुकान से धुआं निकल रहा है और उसमें आग लग गई है।
पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और पाया कि किराना दुकान का शटर आंशिक रूप से नीचे गिरा हुआ था और अंदर घना धुआं भरा हुआ था।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, दुकान के काउंटर के पास शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने का संदेह है, जिससे दुकान के ऊपर और आसपास रखे प्लास्टिक के पैकेट जल गए।
अधिकारी ने बताया कि जैसे ही आग फैली धुआं दुकान में भर गया और शटर में करंट आने से पति-पत्नी बाहर निकलने में नाकाम रहे।
उन्होंने बताया, “भागने की कोशिश में दंपति ने शटर को नीचे खींचने की कोशिश की, लेकिन वे अंदर ही फंस गए और उनका दम घुट गया।”
पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के निवासी विनीत (31) और उसकी पत्नी रेणु (29) की अंततः दम घुटने से मौत हो गई।
पुलिस टीम ने लकड़ी के लट्ठे की मदद से शटर को खोलकर दोनों को बाहर निकाला और उन्हें तुरंत बहादुरगढ़ के ऑस्कर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि अपराध टीम और अग्निशमन दल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा मामले की जांच जारी है।
भाषा जितेंद्र पारुल
पारुल

Facebook



