दिल्ली : आईसीयू में भर्ती मरीज ने चिकित्सक पर कैंची से किया हमला

दिल्ली : आईसीयू में भर्ती मरीज ने चिकित्सक पर कैंची से किया हमला

  •  
  • Publish Date - April 15, 2022 / 03:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर स्थित एक अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती एक मरीज ने इलाज करने आये चिकित्सक पर कैंची से हमला कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि चिकित्सक के हाथ में मामूली चोट आयी है। वह खुद को बचाने में सफल रहे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना उस समय हुई जब चिकित्सक आईसीयू में भर्ती 40 वर्षीय मरीज का इलाज करने पहुंचे थे। अधिकारी ने कहा कि मरीज ने अस्पताल से भागने के लिए कैंची से उन पर हमला किया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शराब की लत और कभी-कभार पड़ने वाले दिमागी दौरे के इलाज के लिए मरीज को 13 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना अस्पताल में मौजूद एक महिला से मिली। फिलहाल इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है क्योंकि चिकित्सक ने मरीज के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।

भाषा फाल्गुनी मनीषा

मनीषा