दिल्ली के उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री की सिंगापुर की यात्रा का प्रस्ताव खारिज किया |

दिल्ली के उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री की सिंगापुर की यात्रा का प्रस्ताव खारिज किया

दिल्ली के उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री की सिंगापुर की यात्रा का प्रस्ताव खारिज किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : July 21, 2022/4:53 pm IST

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने एक अगस्त को एक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सिंगापुर यात्रा के आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।

उपराज्यपाल ने केजरीवाल को अगले महीने सिंगापुर में होने वाले विश्व शहर सम्मेलन में भाग नहीं लेने की सलाह दी और कहा कि यह महापौरों का सम्मेलन है और एक मुख्यमंत्री के लिए इसमें भाग लेना ठीक नहीं होगा।

सूत्रों ने कहा कि सक्सेना केजरीवाल की यात्रा के प्रस्ताव को वापस लौटाते हुए कहा कि सम्मेलन में शहरी शासन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी, जिनपर दिल्ली सरकार के अलावा दिल्ली नगर निगम (एमसीडी), दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) जैसे विविध निकाय काम करते हैं।

उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के पास विशेष अधिकार नहीं है और एक मुख्यमंत्री के लिए इसमें शामिल होना ‘अनुचित’ होगा।

उपराज्यपाल ने कहा कि इस तरह के सम्मेलन में मुख्यमंत्री के शामिल होने से गलत नजीर बनेगी।

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers