दिल्ली : स्वास्थ्य बीमा के नाम पर वरिष्ठ नागरिकों को ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली : स्वास्थ्य बीमा के नाम पर वरिष्ठ नागरिकों को ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली : स्वास्थ्य बीमा के नाम पर वरिष्ठ नागरिकों को ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: March 4, 2025 / 08:59 pm IST
Published Date: March 4, 2025 8:59 pm IST

नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) दिल्ली पुलिस ने स्वास्थ्य बीमा के नवीनीकरण के नाम पर एक बुजुर्ग महिला समेत कई वरिष्ठ नागरिकों से ठगी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान प्रियेश गिरी (26) के रूप में हुई है, जिसने पिछले एक साल में पांच से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को ठगने की बात कबूल की है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘वरिष्ठ नागरिक गुरमैथ कैंथ (74) द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि प्रियेश एक बीमा कंपनी के एजेंट के रूप में उनके स्वास्थ्य बीमा नवीनीकरण में सहायता करने के लिए उनके घर आया था।’’

 ⁠

उन्होंने बताया कि प्रियेश के खाते में 95,000 रुपये हस्तांतरित करने के बाद गुरमैथ को सोशल मीडिया के जरिए एक फर्जी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी मिली। सत्यापन करने पर उसे पता चला कि पॉलिसी फर्जी थी।

गुरमैथ कैंथ ने मामले की शिकायत पुलिस को दी और पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए प्रियेश बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था। पुलिस ने अंततः उसका पता लगा लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान प्रियेश ने अपने एक साथी के साथ मिलकर पिछले वर्ष पांच से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को ठगने की बात स्वीकार की।

उन्होंने कहा, ‘‘उसके साथी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। ’’

भाषा रवि कांत रवि कांत पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में