दिल्ली: कई शहरों में पुलिस को धमकी भरे ईमेल भेजने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
दिल्ली: कई शहरों में पुलिस को धमकी भरे ईमेल भेजने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी, बेंगलुरु और राजस्थान के कुछ हिस्सों में पुलिस को कथित तौर पर धमकी भरे ईमेल भेजने के लिए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि अभय नाम के आरोपी ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से संबंध होने का झूठा दावा करते हुए ईमेल भेजे और जांचकर्ताओं को गुमराह करने के लिए जानबूझकर किसी अन्य व्यक्ति का मोबाइल नंबर भी दिया।
अधिक जानकारी आना अभी बाकी है।
भाषा जितेंद्र नरेश
नरेश

Facebook



