दिल्ली: बेरोजगारी और नशे की लत की वजह से एमबीए डिग्री धारक बना झपटमार, गिरफ्तार
दिल्ली: बेरोजगारी और नशे की लत की वजह से एमबीए डिग्री धारक बना झपटमार, गिरफ्तार
नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका से झपटमारी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से चोरी के सात मोबाइल फोन और एक स्कूटर जब्त किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पालम निवासी आरोपी प्रदीप कुमार मलिक उर्फ राहुल ने एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री प्राप्त की है, लेकिन वह वर्तमान में बेरोजगार और नशे का आदी है।
उन्होंने बताया कि 20 नवंबर को डीडीए पार्क में रेलवे लाइन के पास जाल बिछाकर झपटमार को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार, द्वारका दक्षिण इलाके में स्कूटर सवार एक अपराधी द्वारा झपटमारी की कई घटनाएं सामने आई थीं।
पुलिस ने 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण किया और अपराधी का पता लगाने के लिए स्थानीय मुखबिरों की मदद ली।
अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रेलवे लाइन के पास एक संदिग्ध को रोका।
उन्होंने बताया कि रुकने का इशारा करने पर संदिग्ध ने कथित तौर पर भागने की कोशिश की लेकिन कुछ देर पीछा करने के बाद उसे पकड़ लिया गया।
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान मलिक ने बताया कि उसने डाबरी इलाके से एक स्कूटर की चोरी की थी और छीने गए मोबाइल फोन उसकी डिक्की में छिपा दिए हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर चोरी के स्कूटर के अलावा द्वारका दक्षिण और पालम गांव में हुई झपटमारी की घटनाओं से जुड़े पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए।
पुलिस के मुताबिक, मलिक के पास से मिले दो अन्य फोन का अभी तक दर्ज मामलों से कोई संबंध नहीं है।
पुलिस ने बताया कि मलिक का कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और मामले की जांच जारी है।
भाषा जितेंद्र धीरज
धीरज

Facebook



