दिल्ली पुलिस ने प्रतिबंधित चीनी मांझा बेचने पर पांच दुकानदारों को गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस ने प्रतिबंधित चीनी मांझा बेचने पर पांच दुकानदारों को गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - August 16, 2022 / 09:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) दिल्ली पुलिस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली से ‘चीनी मांझा’ बेचने के आरोप में पांच दुकानदारों को गिरफ्तार किया और पतंग उड़ाने वाली प्रतिबंधित डोर की 598 चरखियां बरामद कीं।

राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने (एनजीटी) ने 2017 में राष्ट्रीय राजधानी में लायलॉन से बने इस मांझे पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसमें कांच और लौहे के कण की कोटिंग की जाती है।

पहली घटना में पुलिस को शनिवार को गुप्त सूचना मिली और जाफराबाद में एक दुकान पर छापेमारी की।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुकान से मांझे की कुल 18 चरखियां बरामद की गईं और दुकान के मालिक की पहचान नासिर अली (57) के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा कि अली ने पुलिस को बताया कि वह अपने जानने वाले एक शख्स से चीनी मांझा खरीदता था।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) संजय कुमार सैन ने बताया कि इसके अलावा जाफराबाद में मोहम्मद दाऊद की दुकान पर छापा मारकर मांझे की 20 चरखियां बरामद कीं और यमुना विहार में उसके घर पर छापा मारा गया जहां से 364 चरखियां मिलीं।

पुलिस ने बताया कि भजनपुरा में पुलिस ने भगत सिंह चौक के पास के ब्लॉक में रूपेश माहेश्वरी नामक व्यक्ति की दुकान पर छापेमारी कर उसके कब्जे से मांझे की 76 चरखियां बरामद की।

इसके अलावा उत्तर घौंडा की गली नंबर पांच में अभिषेक जैन की दुकान पर छापा मारकर उसके कब्जे से 102 चरखियां बरामद की गईं।

पुलिस ने बताया कि पश्चिम घौंडा निवासी संजय कुमार नामक शख्स के पास से मांझे की 18 चरखियां बरामद कीं।

भाषा नोमान नरेश

नरेश