दिल्ली पुलिस ने निवेश धोखाधड़ी गिरोह से जुड़े दो लोगों को हरियाणा से गिरफ्तार किया
दिल्ली पुलिस ने निवेश धोखाधड़ी गिरोह से जुड़े दो लोगों को हरियाणा से गिरफ्तार किया
नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने शेयर बाजार में निवेश के जरिए उच्च लाभ देने के बहाने एक अकाउंटेंट से कथित तौर पर 3.13 लाख रुपये ठगने वाले साइबर धोखाधड़ी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह जानकारी सोमवार को एक अधिकारी ने दी।
हरियाणा के रोहतक और हिसार में तीन दिन के अभियान के बाद पुलिस ने गिरोह से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता दिल्ली निवासी केवल कुमार (40) को खुद का नाम मेताली चोपड़ा बताने वाली एक महिला ने एक ग्रुप में जोड़ा था और खुद के ‘म्युचुलअल फंड’ कंपनियों से जुड़े होने का दावा किया था।
अधिकारी ने कहा कि महिला ने उसे निवेश पर उच्च लाभ का वादा किया और एक ऐप इंस्टॉल करने के लिए उसे राजी कर लिया। उन्होंने कहा कि ग्रुप में लोगों को अधिक लाभ और आय अर्जित होने जैसे फर्जी संदेश से प्रभावित होकर कुमार ने अपनी पत्नी के बैंक खाते से चार किस्तों में 3.31 लाख रुपये अंतरित कर दिए।
उन्होंने बताया कि जब बाद में शिकायतकर्ता ने अपनी धनराशि निकालने का प्रयास किया तो ऐप ने अनुरोध को ब्लॉक कर दिया, जिससे धोखाधड़ी का खुलासा हुआ और शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई।
अधिकारी ने कहा कि निरंतर निगरानी से हरियाणा के रोहतक जिले के मेहम में संदिग्धों का पता लगाने में मदद मिली, जिसके बाद रोहतक और हिसार में छापे मारे गए।
पुलिस ने ‘कॉमन सर्विस सेंटर’ (सीएससी) संचालक नीरज (28) और रोहतक स्थित एक कपड़ा दुकान के मालिक अमन (24) को गिरफ्तार किया है।
नीरज ने कथित तौर पर दो प्रतिशत कमीशन के बदले अमन को अपना बैंक खाता उपलब्ध कराया था, जबकि अमन ने चार प्रतिशत कमीशन के बदले साइबर अपराधियों को कई बैंक खाते उपलब्ध कराए थे।
पुलिस के अनुसार, अमन साइबर धोखाधड़ी गिरोह के खाताधारकों, एजेंट और संचालकों के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम करता था।
अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान, धोखाधड़ी से जुड़े कई बैंक खाते ‘फ्रीज’ कर दिए गए और अब तक 29,110 रुपये बरामद किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) पर इसी धोखाधड़ी नेटवर्क से जुड़ी कम से कम 16 शिकायतें सामने आई हैं।
भाषा यासिर नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



