दिल्ली पुलिस ने नकली ‘इंजन ऑयल फिल्टर’ बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़ किया
दिल्ली पुलिस ने नकली ‘इंजन ऑयल फिल्टर’ बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़ किया
नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने कई प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल ब्रांड के नकली तेल फिल्टर बनाने में कथित तौर पर शामिल एक फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है और प्रिंटिंग मशीन व पैकेजिंग सामग्री के साथ 1,900 से अधिक नकली फिल्टर जब्त किए हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आनंद पर्वत औद्योगिक क्षेत्र से संचालित फैक्टरी में कई ब्रांड के नकली तेल फिल्टर का उत्पादन किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि फैक्टरी मालिक मनमीत सिंह को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
अधिकारी के मुताबिक, चार दिसंबर को कई कंपनियों के नकली ऑटोमोबाइल कलपुर्जे तैयार करने में एक व्यक्ति की संलिप्तता के बारे में सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक टीम ने संबंधित कंपनियों के अधिकृत प्रतिनिधियों के साथ छापेमारी की।
अधिकारी के अनुसार, “परिसर से कुल 1,917 नकली तेल फिल्टर, 10 डाई-प्रिंटिंग मशीनें, स्टिकर, होलोग्राम और कंपनियों के नाम वाले गत्ते जब्त किए गए।” उन्होंने कहा कि मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान सिंह ने खुलासा किया कि वह पिछले एक साल से नकली ऑटोमोबाइल कलपुर्जों का निर्माण और आपूर्ति कर रहा था।
पुलिस के मुताबिक, सिंह ने विक्रेताओं से कच्चा माल खरीदा, कारखाने के अंदर नकली कलपुर्जे बनाए और उनकी बाजार में आपूर्ति की। उसने कहा कि मामले की जांच जारी है।
भाषा
प्रशांत पारुल
पारुल

Facebook



