दिल्ली: देर रात लूटपाट करने के आरोप में एक किशोर हिरासत में

दिल्ली: देर रात लूटपाट करने के आरोप में एक किशोर हिरासत में

दिल्ली: देर रात लूटपाट करने के आरोप में एक किशोर हिरासत में
Modified Date: October 27, 2025 / 07:23 pm IST
Published Date: October 27, 2025 7:23 pm IST

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली में देर रात कंपनी प्रतिनिधियों के साथ लूटपाट करने के आरोप में एक किशोर को हिरासत में लिया गया है जबकि दो युवकों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों से चोरी का एक मोबाइल फोन, 1,100 रुपये नकद, एक चाकू और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपियों में प्रियांशु (19), गौरव (19) के साथ 17 वर्षीय एक लड़का शामिल है।

पुलिस के अनुसार एक कंपनी प्रतिनिधि शाहनवाज को 17 अक्टूबर को ग्रेटर कैलाश के जमरूदपुर के पास तड़के करीब 3.45 बजे लूट लिया गया, जब वह ‘डिलीवरी’ के लिए लाजपत नगर जा रहा था।

 ⁠

चौहान ने कहा, ‘मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने शाहनवाज को रोका, उसे चाकू दिखाकर उसका मोबाइल फोन, 5,000 रुपये नकद और उसकी मोटरसाइकिल की चाबी छीनकर मौके से फरार हो गए।’

अधिकारी के अनुसार, पुलिस ने लगभग 20 किलोमीटर के दायरे में 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की और आरोपियों को पुल प्रहलादपुर में किराए के एक मकान में पाया, जहां से उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

पूछताछ के दौरान, तीनों ने दक्षिण, दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में देर रात हुई कई डकैतियों में अपनी संलिप्तता कबूल की। आरोपी अपराध करने के लिए चोरी की मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते थे।

अधिकारी ने कहा कि तीन आरोपियों के पकड़े जाने के साथ ही पुलिस ने सशस्त्र डकैती के तीन और वाहन चोरी के एक मामले को सुलझा लिया है।

भाषा तान्या अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में