दिल्ली विश्वविद्यालय ने कॉलेज प्रमुखों से आत्महत्या रोकने के लिए छात्रों की काउंसलिंग करने को कहा

दिल्ली विश्वविद्यालय ने कॉलेज प्रमुखों से आत्महत्या रोकने के लिए छात्रों की काउंसलिंग करने को कहा

  •  
  • Publish Date - September 23, 2022 / 08:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) जाकिर हुसैन कॉलेज में एक छात्रा द्वारा कथित रूप से आत्महत्या किए जाने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को सभी कॉलेज प्रमुखों को सलाह दी कि वे समय-समय पर छात्रों को सलाह मशविरा दें और उन्हें मनुष्य जीवन के मूल्य के बारे में बताएं।

दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रॉक्टर रजनी अब्बी ने एक परामर्श जारी करके कहा कि हाल ही में विश्वविद्यालय में देखा गया है कि कुछ छात्र दबाव झेल नहीं पा रहे हैं और अपनी जीवनलीला समाप्त कर ले रहे हैं।

अब्बी ने कहा, ‘‘सभी प्रमुखों, निदेशकों, प्रचार्यों, प्रोवोस्ट, वार्डन आदि को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर छात्रों की काउंसलिंग करें और छात्रों को मनुष जीवन के महत्व तथा मूल्य के बारे में बताएं।’’

उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं भी हुई हैं जहां बेहद मामूली बातों को लेकर छात्र प्रॉक्टर कार्यालय को आत्महत्या की धमकी भेज रहे हैं।

अब्बी ने कहा, ‘‘दिल्ली विश्वविद्यालय में नये छात्रों के दाखिले के मद्देनजर भी यह महत्वपूर्ण है… अनुकूलन (ओरिएंटेशन) कार्यक्रम में भी इस संबंध में काउंसलिंग की जा सकती है।’’

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को जाकिर हुसैन कॉलेज की एक छात्रा ने कॉलेज भवन से कथित रूप से कूद कर आत्महत्या कर ली।

भाषा अर्पणा माधव

माधव