लखीमपुर हिंसा की घटना के विरोध में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया |

लखीमपुर हिंसा की घटना के विरोध में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया

लखीमपुर हिंसा की घटना के विरोध में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : October 5, 2021/5:07 pm IST

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के एक समूह ने लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक घटना के विरोध में विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर में जुलूस निकाला। वाम-समर्थित ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) और अन्य संगठनों ने सोमवार को विजय नगर से कला संकाय तक जुलूस निकाला।

छात्र संगठन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “विजय नगर में एकत्र हुए छात्रों ने, दिल्ली पुलिस के भारी विरोध के बावजूद कला संकाय तक जुलूस निकाला। उत्तरी परिसर के पास के इलाके में रहने वाले कई छात्रों ने जुलूस में हिस्सा लिया, नारे लगाए और आशीष मिश्रा की तत्काल गिरफ्तारी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग की।”

बयान में कहा कि कि छात्र-किसान-मजदूर एकता को बरकरार रखने के निर्णय के साथ कला संकाय पर जुलूस समाप्त हुआ।

भाषा यश दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)