दिल्ली:गोलीबारी मामले में फरार अपराधी को महिला पुलिसकर्मी ने मिलने के बहाने बुलाकर पकड़ा
दिल्ली:गोलीबारी मामले में फरार अपराधी को महिला पुलिसकर्मी ने मिलने के बहाने बुलाकर पकड़ा
नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) उत्तर पश्चिम दिल्ली के अशोक विहार में गोलीबारी के एक मामले में फरार व्यक्ति को पकड़ने के लिए एक महिला पुलिस अधिकारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से उससे दोस्ती की और फिर मिलने का बहाना बनाकर उसे दबोच लिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
दो अप्रैल को प्रदीप नाम के शख्स पर गोली चलाई गईं और उनकी भतीजी पर बंदूक की बट से वार किया गया।
राहुल मातड हिंसा में शामिल समूह का हिस्सा था। घटना के बाद वह फरार हो गया और उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया।
पुलिस के मुताबिक, जब राहुल छिपा हुआ था, एक महिला पुलिस अधिकारी ने उसे सोशल मीडिया के जरिये एक अनुरोध भेजा और उसके साथ बातचीत शुरू की। एक महीने से अधिक समय तक संपर्क में रहने के बाद, महिला पुलिसकर्मी ने उससे मिलने के लिए कहा। जब राहुल मिलने के लिये पहुंचा तो उसे पकड़ लिया गया।
पुलिस ने बताया कि वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र का निवासी राहुल एक कुख्यात अपराधी है। उस पर पहले 2019 में हत्या का मामला दर्ज किया गया था।
भाषा शफीक संतोष
संतोष

Facebook



