दिल्ली की हवा जहरीली, बुधवार तक ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रह सकता है एक्यूआई

दिल्ली की हवा जहरीली, बुधवार तक ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रह सकता है एक्यूआई

दिल्ली की हवा जहरीली, बुधवार तक ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रह सकता है एक्यूआई
Modified Date: November 23, 2025 / 08:00 pm IST
Published Date: November 23, 2025 8:00 pm IST

नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही और समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 391 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ो में यह जानकारी दी गई।

सीपीसीबी के ‘समीर’ ऐप के अनुसार, दिल्ली के 19 निगरानी केंद्रों में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई, जबकि शेष 19 केंद्रों में एक्यूआई 300 दर्ज हुआ, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।

दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता बुलेटिन के अनुसार, सोमवार से बुधवार तक दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रह सकती है।

 ⁠

सीपीसीबी मानकों के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 को गंभीर’ माना जाता है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शाम साढ़े पांच बजे आर्द्रता का स्तर 68 प्रतिशत रहा।

मौसम विभाग ने सोमवार को मध्यम दर्जे का कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है और अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमशः 25 और 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है।

भाषा खारी धीरज

धीरज


लेखक के बारे में