दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’, एक्यूआई 342 दर्ज
दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', एक्यूआई 342 दर्ज
नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक 342 के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने यह जानकारी दी।
सीपीसीबी के अनुसार, 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 342 रहा, जबकि मंगलवार को यह 372 और सोमवार को 304 था।
सीपीसीबी के ‘समीर’ ऐप के अनुसार, 39 निगरानी स्टेशनों में से 32 ने एक्यूआई को 300 से अधिक रीडिंग के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया।
सबसे अधिक एक्यूआई नेहरू नगर में 378 दर्ज किया गया। अन्य स्टेशनों में आरके पुरम, बुराड़ी, आनंद विहार, मुंडका, बवाना, विवेक विहार, अलीपुर, शादीपुर और उत्तर परिसर में हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ दर्ज की गई।
सीपीसीबी के अनुसार एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।
दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक शहर का एक्यूआई ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रहने की आशंका है। पूर्वानुमान में रात में धुंध छाए रहने की भी संभावना जताई गई है।
बुधवार को दिल्ली के प्रदूषण में गाड़ियों से निकलने वाले धुएं का योगदान 16 प्रतिशत था, जो स्थानीय प्रदूषण कारकों में सबसे ज्यादा है।
बृहस्पतिवार को राजधानी की जहरीली हवा में परिवहन उत्सर्जन का योगदान 14.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
भाषा तान्या नोमान
नोमान

Facebook



