दिल्ली का वांछित लुटेरा राजस्थान में गिरफ्तार

दिल्ली का वांछित लुटेरा राजस्थान में गिरफ्तार

दिल्ली का वांछित लुटेरा राजस्थान में गिरफ्तार
Modified Date: August 30, 2025 / 09:33 pm IST
Published Date: August 30, 2025 9:33 pm IST

नयी दिल्ली, 30 अगस्त (भाषा) दिल्ली के सदर बाजार में एक व्यक्ति से 50,000 रुपये की लूट के मामले में वांछित 29 वर्षीय आरोपी को राजस्थान के सिंघाना से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान महेश उर्फ ​​गोलू के रूप में हुई है और वह दो दिसंबर 2024 को तेलीवाड़ा चौक के पास अपने दो अन्य साथियों के साथ 50,000 रुपये की नकदी लूटने के मामले में वांछित था।

पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) संजीव कुमार यादव ने बताया कि महेश ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता का गला घोंट दिया और पैसे लेकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि लुटेरों में से एक आकाश उर्फ ​​मट्ठी को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि महेश भागने में कामयाब रहा।

 ⁠

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने राजस्थान में उसके ठिकाने पर छापा मारा और उसे पकड़ लिया।

अधिकारी ने कहा, ‘आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। उसे सिंघाना में सड़क किनारे एक ढाबे पर काम करते हुए पाया गया।’

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि महेश कथित तौर पर कम से कम छह अन्य आपराधिक मामलों में शामिल था, जिनमें लूटपाट, सेंधमारी, बलात्कार और रेलवे सुरक्षा अधिनियम के तहत दर्ज एक मामला शामिल है। आरोपी के खिलाफ नबी करीम थाने में दर्ज 2022 के डकैती के एक मामले में गैर-जमानती वारंट और लाहौरी गेट पर दर्ज रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक मामले में भी वारंट जारी है।

डीसीपी ने कहा, ‘उसे पहले भी लूटपाट, चोरी और यहां तक ​​कि पॉक्सो अधिनियम के तहत बलात्कार के मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है।’

अधिकारियों ने बताया कि महेश की कथित संलिप्तता में 2015 और 2016 के गंभीर आरोप वाले मामले शामिल हैं।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में