रास में उठी संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में अनारक्षित डिब्बों की संख्या बढ़ाने की मांग

रास में उठी संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में अनारक्षित डिब्बों की संख्या बढ़ाने की मांग

रास में उठी संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में अनारक्षित डिब्बों की संख्या बढ़ाने की मांग
Modified Date: December 17, 2025 / 02:06 pm IST
Published Date: December 17, 2025 2:06 pm IST

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी की एक सदस्य ने दिल्ली से पटना के बीच चलने वाली सुपरफास्ट संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए अनारक्षित डिब्बों की संख्या बढ़ाने की मांग बुधवार को की।

राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए भाजपा की धर्मशीला गुप्ता ने कहा कि दिल्ली से पटना के बीच चलने संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस (12394/12393) में बेहद भीड़ होती है जिसकी वजह से लोगों को बहुत असुविधा होती है।

उन्होंने कहा कि यह ट्रेन बिहार के लाखों छात्रों, श्रमिकों, नौकरी पेशा नागरिकों, आम लोगों और कारोबारियों के लिए परिवहन का एक साधन ही नहीं बल्कि उनकी जीवन रेखा है। उन्होंने कहा ‘‘लेकिन इनके अनारक्षित डिब्बों की हालत बेहद दयनीय, असुरक्षित और अव्यवस्थित है।’’

 ⁠

गुप्ता ने कहा कि जनरल डिब्बों में उपलब्ध सीटों की संख्या भी बेहद कम है जबकि यात्रियों की संख्या कई गुना अधिक होती है। ‘‘इसके फलस्वरूप स्टेशन से लेकर ट्रेन के अंदर तक बेहद भीड़ और अव्यवस्था की स्थिति होती है। वृद्ध, महिलाएं, बच्चे, दिव्यांग खास तौर पर कठिनाई का सामना करते हैं। भीड़ की वजह से ट्रेन में चढ़ना उतरना तो जान जोखिम में डालने जैसा होता है।’’

उन्होंने मांग की कि संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में अतिरिक्त अनारक्षित डिब्बे जोड़े जाएं तथा यात्रियों की अत्यधिक संख्या को देखते हुए विशेष ट्रेन तथा अतिरिक्त सेवाओं का संचालन भी किया जाए।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा भीड़ नियंत्रण और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी प्रबंधन की भी व्यवस्था की जानी चाहिए।

भाषा

मनीषा माधव

माधव


लेखक के बारे में