एसआईआर के जरिये लोकतंत्र का चीरहरण किया जा रहा है : सपा सांसद राजीव राय
एसआईआर के जरिये लोकतंत्र का चीरहरण किया जा रहा है : सपा सांसद राजीव राय
नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद राजीव राय ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि चुनाव सुधार के नाम पर मतदाता सूची के विशेष गहन परीक्षण (एसआईआर) के जरिये ‘लोकतंत्र का चीरहरण’ किया जा रहा है।
राय ने चुनाव सुधारों पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कुछ दस्तावेज दिखाये और दावा किया कि उनके क्षेत्र में एसआईआर शुरू होने से पहले ही कम से कम 1000 लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा दिये गये।
उन्होंने राज्य में जारी एसआईआर प्रक्रिया के दौरान मतदाता सूची में विभिन्न प्रकार की गड़बड़ियां किए जाने का आरोप लगाया और कहा कि एसआईआर के नाम पर देश में ‘लोकतंत्र का चीरहरण’ किया जा रहा है।
सपा सदस्य ने अपने परिवार के एक सदस्य का उल्लेख करते हुए कहा कि जो लोग उनके साथ दिन-रात साये की तरह मौजूद रहते हैं, उन लोगों को भी मृत घोषित कर दिया गया है।
उन्होंने पीठासीन अधिकारी जगदंबिका पाल से कहा कि क्या सरकार इसकी जांच कराएगी और इस गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को सजा देगी।
राय ने विदेश में नौकरी के नाम पर उत्तर प्रदेश के युवकों को युद्धग्रस्त इजराइल भेजने के लिए योगी सरकार की आलोचना भी की। कांग्रेस सांसद एस. जोतमणि ने भाजपा पर निर्वाचन आयोग और देश की लोकतांत्रिक पद्धति को ‘हाईजैक’ करने का आरोप लगाया।
जोतमणि ने कहा कि निर्वाचन आयोग को निष्पक्ष, ईमानदार और पारदर्शी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि एसआईआर से दिक्कत नहीं है, लेकिन कांग्रेस और भाजपा के एसआईआर में अंतर है।
उन्होंने आरोप लगाया कि एसआईआर में लाखों वैध मतदाता, विशेष रूप से अल्पसंख्यक, महिलाओं, आदिवासियों के नाम काटे गए हैं।
भाषा सुरेश वैभव
सुरेश अविनाश
अविनाश

Facebook



