देवेगौड़ा ने दुर्घटना पीड़ितों के परिजनों को एक लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की

देवेगौड़ा ने दुर्घटना पीड़ितों के परिजनों को एक लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - September 13, 2025 / 10:41 PM IST,
    Updated On - September 13, 2025 / 10:41 PM IST

बेंगलुरु, 13 सितंबर (भाषा) जनता दल (सेक्युलर) के संरक्षक एच डी देवेगौड़ा ने शनिवार को हासन जिले के एक गांव में हुई सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

मोसाले होसाहल्ली गांव में शुक्रवार रात गणेश विसर्जन से जुड़ी शोभा यात्रा में एक ट्रक के घुस जाने से नौ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

यहां पत्रकारों से बात करते हुए देवेगौड़ा ने कहा कि उनकी पार्टी इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों को एक-एक लाख रुपये देगी। इस दुर्घटना में एक ट्रक ने नौ लोगों को कुचल दिया था जिससे उनकी मौत हो गई थी।

इस घटना को ‘दुखद’ बताते हुए पूर्व प्रधानमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवारों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

देवेगौड़ा ने घोषणा की कि गंभीर रूप से घायलों को 25,000 रुपये और मामूली रूप से घायलों को 20,000 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

उन्होंने राज्य सरकार से मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजा राशि बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने का आग्रह किया।

भाषा संतोष देवेंद्र

देवेंद्र