जब IPS बेटी ने ट्रेनिंग पूरा होने पर अपने DGP पिता को किया सलाम, भावुक होकर किया ट्वीट

  •  
  • Publish Date - February 12, 2023 / 04:31 PM IST,
    Updated On - February 12, 2023 / 04:37 PM IST

DGP father emotional post: अपने बच्चों को अपने से अधिक से ऊंचाइयों तक पहुंचते देखना, कामयाब होते देखना हर माता-पिता का सपना होता है, और ऐसा ही एक सपना असम के डीजीपी यानी पुलिस महानिदेशक के लिए हकीकत बन गया।

राममंदिर और तीन तलाक पर सुना चुके हैं फैसला, नोटबंदी को बताया था वैध, जाने कौन है आंध्र के नए राज्यपाल

DGP father emotional post: दरअसल असम के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट ट्वीट किया जिसमें उनकी आईपीएस बेटी ऐश्वर्या सिंह को सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी से पास आउट और दोनों एक दूसरे को सलाम करते हुए दिखाया गया है।

कर्मचारियों-पेंशनरों पर इस होली बरसेगा धन, कोरोनाकाल के DA एरियर्स पर सरकार ले रही बड़ा फैसला

भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने 1 फरवरी, 2023 से असम के पुलिस महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला। इससे पहले सिंह को असम के विशेष DGP (कानून और व्यवस्था) के रूप में तैनात किया गया था।

आखिर भारत का यह राज्य क्यों हैं Income Tax से मुक्त? करोड़ो की कमाई पर क्यों नहीं होती सरकार की नजर?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें