धामी ने सचिवालय में कामकाज शुरू किया | Dhami started functioning in the Secretariat

धामी ने सचिवालय में कामकाज शुरू किया

धामी ने सचिवालय में कामकाज शुरू किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : July 7, 2021/1:38 pm IST

देहरादून, सात जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को राज्य सचिवालय में पूजा अर्चना कर शासकीय कार्य की शुरूआत की ।

शासकीय कार्यों की शुरुआत करने के बाद धामी ने सचिवालय के विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया और विभिन्न फाइलों को देखा ।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को शासन स्तर पर प्राप्त होने वाली फाइलों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि शासन से जनता के बहुत उम्मीदें होती हैं और यह सुनिश्चित किया जाय कि जन समस्याओं का समाधान शीघ्रता से हो।

चार जुलाई को शपथ ग्रहण करने वाले धामी ने कहा कि कार्यों में तेजी के साथ ही समयबद्धता एवं कार्यों के प्रति पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि लोगों को अपने कार्यों के लिए अनावश्यक सचिवालय के चक्कर न लगाने पड़े।

भाषा दीप्ति राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers