धामी ने उत्तराखंड के 56 लोगों की अफगानिस्तान से सुरक्षित वापसी का स्वागत किया

धामी ने उत्तराखंड के 56 लोगों की अफगानिस्तान से सुरक्षित वापसी का स्वागत किया

धामी ने उत्तराखंड के 56 लोगों की अफगानिस्तान से सुरक्षित वापसी का स्वागत किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: August 25, 2021 12:34 am IST

देहरादून, 24 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राज्य के 56 लोगों की युद्ध ग्रस्त अफगानिस्तान से सुरक्षित वापसी का स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि वह राज्य के लोगों की वापसी के लिए केंद्र के निरंतर संपर्क में हैं। धामी ने इन लोगों की सुरक्षित उत्तराखंड वापसी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत नेतृत्व की प्रशंसा की।

 ⁠

गौरतलब है कि अबतक मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले करीब 400 लोगों को अफगानिस्तान से सुरक्षित लाया गया है। धामी ने कहा कि इन लोगों को स्वरोजगार प्राप्त करने में मदद की जाएगी।

भाषा धीरज शफीक


लेखक के बारे में