पुलिस महानिदेशक ने त्यूणी अग्निकांड की जांच के आदेश दिए, दो बालिकाओं के शव बरामद
पुलिस महानिदेशक ने त्यूणी अग्निकांड की जांच के आदेश दिए, दो बालिकाओं के शव बरामद
देहरादून, सात अप्रैल (भाषा) उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने शुक्रवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक (अग्निशमन) को देहरादून जिले की चकराता तहसील के त्यूणी क्षेत्र में एक मकान में आग लगने की घटना की जांच के आदेश दिए जबकि घटनास्थल से दो बालिकाओं के झुलसे हुए शव बरामद किये गये हैं।
चकराता की उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्रा ने ‘पीटीआइ भाषा’ को बताया कि बृहस्पतिवार शाम को त्यूणी पुल के पास स्थित लकडी के मकान में लगी आग में फंसी चार बालिकाओं में से दो के शव बरामद हो गए हैं जबकि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की मदद से अन्य दो की तलाश की जा रही है ।
उन्होंने बताया कि बरामद शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है ।
मिश्रा ने बताया कि प्रथमदृष्टया रसोई गैस सिलेंडर के फटने से लगी आग पर करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका और भीषण आग में लकड़ी का बना मकान पूरी तरह से जल गया । हालांकि, उनका कहना था कि घटना की जांच के बाद ही उसका सही कारण सामने आ पाएगा ।
अधिकारी ने बताया कि त्यूणी पुल के पास स्थित इस मकान में दो परिवार रहते हैं और शाम को हुई घटना के समय ढाई से 12 साल की उम्र की इन बालिकाओं की मांए बाहर कपडे धोने गयी हुई थीं जबकि मकान में मौजूद एक पुरूष और एक लड़का आग से बाहर निकलने में सफल रहे ।
उधर, दमकल की गाडियों में पानी कम होने के कारण आग बुझने में हुई देरी की खबरों के बीच पुलिस महानिदेशक ने पुलिस उपमहानिरीक्षक (अग्निशमन) निवेदिता कुकरेती को घटना की जांच करने के आदेश दिए हैं । कुमार ने कहा कि घटना में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी ।
घटना को ‘अत्यंत दुखद’ बताते हुए कुमार ने कुकरेती को घटना की जांच प्राथमिकता के आधार पर करने तथा तीन दिनों में रिपोर्ट उन्हें सौंपने के आदेश दिए हैं। कुमार ने कहा कि जांच रिपोर्ट में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की कमी पाए जाने पर उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
भाषा दीप्ति दीप्ति राजकुमार
राजकुमार

Facebook



