कारागार महानिदेशक ने भिवानी जेल का औचक निरीक्षण किया |

कारागार महानिदेशक ने भिवानी जेल का औचक निरीक्षण किया

कारागार महानिदेशक ने भिवानी जेल का औचक निरीक्षण किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : August 14, 2022/6:00 pm IST

भिवानी, 14 अगस्त (भाषा) हरियाणा सरकार के कारागार महानिदेशक मोहम्मद अकील ने रविवार को भिवानी जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत तथा जेल अधीक्षक सत्यपाल कासनिया भी मौजूद थे । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि कारा महानिदेशक ने कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि इस बैठक में कारागार की सुरक्षा को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी।

उन्होंने बताया कि बाद में कारागार के निरीक्षण के दौरान बंदियों ने पैरोल एवं समयपूर्व रिहाई का आग्रह किया गया । महानिदेशक ने बताया कि अब पैरोल नियम आसान कर दिए गए हैं ।

उन्होंने कहा कि 70 वर्ष की आयु से अधिक पुरूष बंदी एवं महिला बंदियों को जल्द रिहा करने बारे सरकार को सिफारिश की जाएगी।

भाषा सं

रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers