द्रमुक ने राज्यपाल रवि पर तिरुवल्लुवर दिवस को बदलने का आरोप लगाया

द्रमुक ने राज्यपाल रवि पर तिरुवल्लुवर दिवस को बदलने का आरोप लगाया

द्रमुक ने राज्यपाल रवि पर तिरुवल्लुवर दिवस को बदलने का आरोप लगाया
Modified Date: May 27, 2024 / 07:19 pm IST
Published Date: May 27, 2024 7:19 pm IST

चेन्नई, 27 मई (भाषा) तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने सोमवार को राजभवन में निर्धारित समय से कुछ दिन पहले ही तिरुवल्लुवर दिवस उत्सव ‘‘वैकासी अनुषम वल्लुवर थिरुनाल’’ आयोजित करने को लेकर राज्यपाल आर.एन. रवि पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह मशहूर तमिल कवि के सम्मान में आयोजित उत्सव की आधिकारिक तारीख बदलने की कोशिश कर रहे हैं।

रवि पर निशाना साधते हुए द्रमुक के तमिल मुखपत्र ‘मुरासोली’ में कहा गया कि राज्यपाल ने तिरुवल्लुवर की उस तस्वीर पर फूल बरसाए, जो भगवा रंग से रंगी थी।

पार्टी ने तिरुवल्लुवर दिवस उत्सव के संबंध में राजभवन में लगी उस तस्वीर के संदर्भ में यह टिप्पणी की, जिसमें संत को भगवा वस्त्र में चित्रित किया गया है।

 ⁠

पार्टी ने मुखपत्र में कहा कि राज्यपाल रवि द्वारा संत को भगवा रंग से जोड़ने का प्रयास यह दर्शाता है कि उन्होंने महान तमिल कृति की एक पंक्ति भी नहीं पढ़ी है।

मुखपत्र के संपादकीय में कहा गया, ‘‘आज भगवा किसका प्रतीक है? यह विभाजन को दर्शाता है। क्या समानता के पक्षधर तिरुवल्लुवर को भगवा वस्त्र में चित्रित करना उनका अपमान नहीं है?’’

राज्यपाल ने 24 मई (वैकासी अनुषम) को कहा था कि ‘‘हजारों साल पुरानी परंपरा के अनुसार, शुभ वैकासी अनुषम ही तिरुवल्लुवर दिवस है।’’

हालांकि, राज्य में 50 से अधिक वर्षों से तिरुवल्लुवर दिवस आधिकारिक तौर पर जनवरी में मनाया जाता है। यह दिवस प्रसिद्ध कवि तिरुवल्लुवर की याद में मनाया जाता है।

भाषा

शफीक अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में