कोलकाता जेल में बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी के स्वास्थ्य की चिकित्सकों ने जांच की

कोलकाता जेल में बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी के स्वास्थ्य की चिकित्सकों ने जांच की

  •  
  • Publish Date - August 13, 2022 / 08:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

कोलकाता, 13 अगस्त (भाषा) राज्य सरकार द्वारा संचालित एसएसकेएम हॉस्पिटल से चिकित्सकों की एक टीम शनिवार को प्रेसीडेंसी सुधार गृह पहुंची और जेल में कैद पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी के स्वास्थ्य की जांच की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता चटर्जी पिछले कुछ दिनों से पीठ और पैर में दर्द होने की शिकायत कर रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि चिकित्सकों की आठ सदस्यीय टीम ने उनके रक्त में शर्करा की मात्रा को नियंत्रित करने के लिए कुछ व्यायाम करने और विशेष आहार लेने की सलाह दी है।

प्रेसीडेंसी जेल के चिकित्सा अधिकारी प्रणब घोष ने पूर्व में एक रिपोर्ट दाखिल कर कहा था कि वहां के चिकित्सक पूर्व मंत्री की कई स्वास्थ्य समस्याओं का उपचार नहीं कर पाएंगे।

अधिकारी ने बताया कि यह रिपोर्ट सचिवालय को भेजी गई जिसके बाद चिकित्सकों की टीम भेजने का निर्णय लिया गया।

भाषा

सुभाष पवनेश

पवनेश