दिल्ली में दोहरा हत्याकांड, चार लोग पकड़े गए
दिल्ली में दोहरा हत्याकांड, चार लोग पकड़े गए
नयी दिल्ली, आठ सितंबर (भाषा) उत्तर-पूर्वी दिल्ली के प्रताप नगर में दो दोस्तों की हत्या करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पांच सितंबर को प्रताप नगर के सी-ब्लॉक में सुधीर उर्फ बंटी (35) और राधे प्रजापति (30) को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी, जिसके बाद जीटीबी अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘आरोपियों की पहचान चेतन्य तोमर उर्फ ताशु तोमर (18), प्रदीप भाटी (22), पवन भाटी उर्फ डग्गा (24) और प्रमोद (25) के रूप में हुई है। प्रदीप, पवन और प्रमोद उत्तर प्रदेश के अनूप विहार निवासी हैं, जबकि तोमर हर्ष विहार का रहने वाला है।’’
अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) (हत्या) और 3(5) (साझा मंशा) तथा शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच के लिए कई टीम गठित की गई हैं।
फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की और महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए। टीम ने विभिन्न स्रोतों से जानकारी एकत्र की और अपराध में शामिल चार संदिग्धों का पता लगाया।
पुलिस ने उनके पास एक अर्ध-स्वचालित पिस्तौल, एक देशी पिस्तौल (कट्टा) एक कारतूस समेत दो मोटरसाइकिल बरामद कीं, जिनमें से एक बिना नंबर प्लेट की थी और जिनका कथित तौर पर अपराध में इस्तेमाल किया गया था।
अधिकारी ने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि पुरानी दुश्मनी के कारण हत्याएं की गईं।’’
उन्होंने बताया कि पवन पहले भी हत्या के प्रयास और डकैती सहित नौ आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।
पुलिस ने बताया कि साजिश से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने और घटनाक्रम की पुष्टि के लिए जांच की जा रही है।
भाषा यासिर नरेश
नरेश

Facebook



