हरियाणा में 2900 रुपये का डीजल डलवा बिना भुगतान किए चालक फरार |

हरियाणा में 2900 रुपये का डीजल डलवा बिना भुगतान किए चालक फरार

हरियाणा में 2900 रुपये का डीजल डलवा बिना भुगतान किए चालक फरार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : May 22, 2022/6:13 pm IST

जींद, 22 मई (भाषा) हरियाणा के जींद जिले के फूलियां कलां गांव में फिलिंग स्टेशन से गाड़ी चालक 2900 रुपये का डीजल डलवा कर बिना भुगतान किए मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इसकी जनकारी दी ।

फिलिंग स्टेशन के कर्मचारी की शिकायत पर फरार कार चालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है ।

पुलिस ने बताया कि फूलियां कलां के रहने वाले कर्मचारी संपत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार की रात एक गाड़ी फिलिंग स्टेशन पर आई और टंकी फुल करने के लिए कहा, जिसमे 2900 रुपये का डीजल आया।

उन्होंने शिकायतकर्ता के हवाले से बताया कि जब वह मशीन दुरूस्त कर रहा था और भुगतान का इंतजार कर रहा था, तभी चालक गाड़ी को भगा लिया ।

सदर थाना नरवाना पुलिस ने संपत की शिकायत पर फरार कार चालक के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)