झारखंड में 50 लाख रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार
झारखंड में 50 लाख रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार
हजारीबाग, 28 अक्टूबर (भाषा) झारखंड के हजारीबाग जिले में पुलिस ने 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य का करीब 200 किलोग्राम चूरा पोस्त जब्त कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
बिष्णुगढ़ के अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) बी. एन. प्रसाद ने बताया कि हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंजनी अंजन को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी।
प्रसाद ने बताया कि चरही थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर सोमवार शाम वाहनों की जांच की गई तथा मादक पदार्थ को बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
एसडीपीओ ने कहा, ‘‘आरोपियों ने वाहन छोड़कर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उनका पीछा किया और चारों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान कुछ अन्य तस्करों के बारे में जानकारी दी। हम उन लोगों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं।’’
एसडीपीओ ने बताया कि इस संबंध में स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
भाषा यासिर अविनाश
अविनाश

Facebook



