खरगोन जिले में नशे में धुत पुलिस निरीक्षक ने एसयूवी से कई लोगों को टक्कर मारी, दो घायल

खरगोन जिले में नशे में धुत पुलिस निरीक्षक ने एसयूवी से कई लोगों को टक्कर मारी, दो घायल

  •  
  • Publish Date - December 6, 2021 / 06:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

खरगोन (मध्य प्रदेश), छह दिसंबर (भाषा) जिले में एक पुलिस निरीक्षक के खिलाफ शराब के नशे में धुत्त होकर कथित तौर पर वाहन से टक्कर मारकर दो लोगों को घायल करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

खरगोन के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने सोमवार को बताया कि यह घटना रविवार देर रात भीकनगांव कस्बे की है। खंडवा जिले के पंधाना थाने के प्रभारी निरीक्षक अंतिम पवार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

एसपी ने कहा कि मेडिकल जांच में पवार के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिस की वर्दी में एसयूवी चलाते समय पवार ने भीकनगांव में अलग-अलग जगहों पर कई लोगों को टक्कर मारी। अनियंत्रित एसयूवी के देख कर लोग सुरक्षित जगहों की ओर भागने लगे।

उन्होंने बताया कि एसयूवी को साईं खेड़ा के पास रोका गया और पवार को भीकनगांव थाने लाया गया। थाने पर लोगों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया।

भाषा सं दिमो अर्पणा

अर्पणा