हिमाचल प्रदेश में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके

हिमाचल प्रदेश में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके

  •  
  • Publish Date - March 22, 2023 / 08:07 AM IST,
    Updated On - March 22, 2023 / 08:07 AM IST

शिमला, 22 मार्च (भाषा) हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मंगलवार देर रात 12 बजकर 51 मिनट पर 2.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इससे पहले, मंगलवार रात 10 बजकर 17 मिनट पर राज्य में 6.6 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसका केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में 156 किलोमीटर की गहराई में था।

अधिकारियों ने बताया कि शिमला, मंडी और कई अन्य स्थानों पर लोग डरकर अपने घरों से बाहर निकल आए, लेकिन अभी तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

आपदा प्रबंधन के विशेष सचिव सुदेश मोक्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राज्य के सभी 12 जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, लेकिन जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

उन्होंने बताया कि भारत और आस-पास के क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में भूकंप के 10 से अधिक झटके महसूस किए, जिनकी तीव्रता तीन से चार के बीच थी।

भाषा निहारिका पारुल

पारुल