बिहार में जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या हुई 65

Death toll due to spurious liquor in Bihar rises to 65 : जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला मंगलवार से शुरू हुआ

बिहार में जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या हुई 65

Dhar Jehrili sharab peene se maut

Modified Date: December 16, 2022 / 09:24 pm IST
Published Date: December 16, 2022 9:24 pm IST

Death toll due to spurious liquor in Bihar rises to 65 बिहार:: शराबबंदी वाले बिहार में एक बार फिर से जहरीली शराब का कहर देखने को मिला है। सारण जिले में जहरीली शराब पीने से मौत का आंकड़ा बढ़कर अब 65 पहुंच चुका है। इसमें सबसे अधिक मसरख के 10 लोगों की मौत हुई है, जबकि अमनौर के तीन एवं मढ़ौरा के एक व्यक्ति शामिल है। वहीं, बीमार पड़े कई लोगों ने आंखों की रोशनी घटने की शिकायत भी की है।

यह भी पढ़े : गैर-जरूरी वस्तुओं के आयात पर करीबी निगाहः अधिकारी

मरने वालो की संख्या पहुंची 65

बिहार में लगातार जहरीली शराब के सेवन से मरने वालो की संख्या बढ़ती ही जा रही है। पहले ये संख्या 28 फिर 31, 50 हुई अब मरने वालों की संख्या 65 को हो गई है। बता दें कि छपरा में जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला मंगलवार से शुरू हुआ, जो कि थमने का नाम नहीं ले रहा है।

 ⁠

यह भी पढ़े : फिल्म ‘पठान’ को लेकर आपस में भिड़े न्यूज एंकर, वायरल हो रहा न्यूज रूम का ये वीडियो…देखें

सोमवार की रात लोगों ने पी थी शराब

Death toll due to spurious liquor in Bihar rises to 65: बताया जाता है कि सभी लोगों ने सोमवार की शाम में एक जगह पर शराब पी रखी थी। इसके बाद मंगलवार के दिन से उनकी हालत बिगड़ने लगी। शाम में सभी को मशरख स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के बाद छपरा रेफर किए जाने पर तीन लोगों की मौत हो गई थी।

 

 


लेखक के बारे में