ईसी ने प्रतिद्वंद्वियों एवं मतदाताओं को धमकी देने को लेकर टीएमसी नेता हुमायूं कबीर को फटकारा

ईसी ने प्रतिद्वंद्वियों एवं मतदाताओं को धमकी देने को लेकर टीएमसी नेता हुमायूं कबीर को फटकारा

  •  
  • Publish Date - May 18, 2024 / 09:10 PM IST,
    Updated On - May 18, 2024 / 09:10 PM IST

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) निर्वाचन आयोग (ईसी) ने धार्मिक आधार पर बयानों के माध्यम से मतदाताओं एवं प्रतिद्वंद्वी पार्टी कार्यकर्ताओं को कथित रूप से डराने-धमकाने को लेकर शनिवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता हुमायूं कबीर को फटकार लगायी।

कबीर ने इस मामले में आयोग से मिले ‘कारण बताओ’ नोटिस का जवाब देते हुए अपना बचाव किया था और कहा था कि उनकी टिप्पणी को जानबूझकर ‘संदर्भ’ से इस तरह अलग किया गया कि मानो यह खतरा हो एवं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो।

पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद जिले के काजीपारा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तृणमूल नेता कबीर ने मतदाताओं एवं प्रतिद्वंद्वी दलों के कार्यकर्ताओं को धमकी दी थी। निर्वाचन आयोग का मानना है कि उनका बयान धार्मिक विभाजन पैदा करने की चेष्टा था।

निर्वाचन आयोग ने कहा कि उसे यह मानने में कोई संदेह नहीं है कि उन्होंने ऐसा बयान दिया एवं आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन किया।

उनकी टिप्पणी को ‘कदाचार’ करार देते हुए आयोग ने उसकी (बयान की) ‘कड़ी निंदा की’ और उन्हें फटकार लगायी।

भाषा राजकुमार सुरेश

सुरेश