मतदान प्रतिशत से संबंधित खरगे के पत्र पर निर्वाचन आयोग की प्रतिक्रिया खेदजनक: कांग्रेस

मतदान प्रतिशत से संबंधित खरगे के पत्र पर निर्वाचन आयोग की प्रतिक्रिया खेदजनक: कांग्रेस

  •  
  • Publish Date - May 10, 2024 / 06:57 PM IST,
    Updated On - May 10, 2024 / 06:57 PM IST

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) कांग्रेस ने मतदान प्रतिशत का आंकड़ा साझा करने में देरी पर पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा विपक्षी नेताओं को लिखे गए पत्र में उठाए गए मुद्दों के समाधान के प्रति निर्वाचन आयोग के ‘दृष्टिकोण’ को शुक्रवार को ‘खेदजनक’ करार दिया।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने ‘पूरी तरह से वैध’ मुद्दे उठाए थे, जिस पर व्यापक चिंता जतायी गई है और टिप्पणियां आयी हैं।

कांग्रेस के संचार विभाग के प्रभारी रमेश ने कहा, ‘इन मुद्दों का समाधान करने के प्रति निर्वाचन आयोग का दृष्टिकोण बेहद खेदजनक है।’

निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को मतदान के आंकड़ों पर विपक्षी नेताओं को कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा लिखे गए पत्र पर कड़ी आपत्ति जताई और इसे स्पष्टीकरण मांगने की आड़ में “पक्षपातपूर्ण विमर्श को आगे बढ़ाने” का प्रयास बताया।

रमेश ने कहा कि खरगे के प्रति आयोग की प्रतिक्रिया ‘बिल्कुल वर्णन से परे’ है। उन्होंने कहा, ‘निर्वाचन आयोग एक संवैधानिक निकाय है जिसे एक निष्पक्ष निकाय होने की जिम्मेदारी सौंपी गई है जिससे सभी राजनीतिक दलों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने की उम्मीद की जाती है।’

रमेश ने कहा, ‘पत्र की सामग्री और मंशा दोनों उस निकाय की प्रतिष्ठा पर एक स्थायी धब्बा होगी जो सुकुमार सेन, टी एन शेषन, जे एम लिंगदोह और अन्य का गर्व कर सकता है।’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि निर्वाचन आयोग आलोचना से परे नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘जब आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक), सीएंडएजी (भारत के नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक), वित्त आयोग और अन्य निकायों की आलोचना की जा सकती है, तो ईसीआई (निर्वाचन आयोग) को क्यों लगता है कि इसकी आलोचना नहीं की जानी चाहिए?’

पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने निर्वाचन आयोग की चूक और कमियों पर संसद में चर्चा का आह्वान किया और कहा कि सभी राजनीतिक दल मौजूदा निर्वाचन आयोग के तहत चुनाव लड़ने के अपने अनुभव साझा करेंगे।

चिदंबरम ने सवाल किया, ‘‘यहां तक कि टी एन शेषन की भी आलोचना की गई थी। वर्तमान तीन सदस्यीय आयोग को क्यों आपत्ति क्यों होनी चाहिए?’

कांग्रेस नेता ने कहा कि खरगे ने अपने पत्र में वैध मुद्दे उठाए थे और आयोग उसका खंडन कर सकता था। चिदंबरम ने सवाल किया, ‘…लेकिन पत्र पर आपत्ति क्यों?’

भाषा अमित रंजन

रंजन