ईडी ने धनशोधन मामले में पटना की रियल एस्टेट कंपनी के प्रबंधक निदेशक को किया गिरफ्तार |

ईडी ने धनशोधन मामले में पटना की रियल एस्टेट कंपनी के प्रबंधक निदेशक को किया गिरफ्तार

ईडी ने धनशोधन मामले में पटना की रियल एस्टेट कंपनी के प्रबंधक निदेशक को किया गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : September 15, 2021/4:39 pm IST

नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पटना स्थित एक रियल एस्टेट कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) को, फ्लैट आवंटन में लोगों के धन का कथित रूप से गबन करने से जुड़े धन शोधन के मामले में गिरफ्तार किया है।

ईडी ने बुधवार को बताया कि पाटलिपुत्र बिल्डर्स लिमिटेड के एमडी अनिल कुमार सिंह को सात सितंबर को हिरासत में लिया गया था और विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत ने उन्हें मंगलवार को पांच दिन की ईडी की हिरासत में भेज दिया।

ईडी ने पटना पुलिस की प्राथमिकी और सिंह के खिलाफ आरोप पत्र का अध्ययन करने के बाद धनशोधन रोधी कानून के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है। आरोप पत्र में सिंह पर लोगों के धन का गबन करने और फ्लैटों के आवंटन के लिए धन प्राप्त करने के बाद भी खरीदारों को फ्लैटों का आवंटन न करने का इल्ज़ाम लगाया गया है।

एजेंसी ने आरोप लगाया कि सिंह ने जांच के दौरान सहयोग नहीं किया और किसी भी सच्चाई या जानकारी का खुलासा नहीं किया। उसने कहा कि इस मामले में छह करोड़ रुपये के कोष की पहचान पीएमएलए के तहत अपराध से अर्जित धन के तौर पर की गई है।

भाषा

नोमान मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)