ईडी ने रिलायंस समूह की और संपत्तियां कुर्क कीं, 10000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां कुर्क हुईं

ईडी ने रिलायंस समूह की और संपत्तियां कुर्क कीं, 10000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां कुर्क हुईं

ईडी ने रिलायंस समूह की और संपत्तियां कुर्क कीं, 10000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां कुर्क हुईं
Modified Date: December 5, 2025 / 08:53 pm IST
Published Date: December 5, 2025 8:53 pm IST

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) रिलायंस समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी की कंपनियों के खिलाफ चल रही धनशोधन जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कुर्क की नयी संपत्तियों में मुंबई में रिलायंस सेंटर, एक गेस्टहाउस और कुछ आवासीय संपत्तियां, चेन्नई में 231 भूखंडों समेत 1,120 करोड़ रुपये की संपत्तियां शामिल हैं।

प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि ये संपत्तियां ‘रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (आरएचएफएल)’ और ‘रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड (आरसीएफएल)’ की हैं तथा यह धनशोधन जांच यस बैंक में कथित धोखाधड़ी से जुड़ी है।

प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि उसने इससे पहले इस कारोबारी समूह की 8,997 करोड़ रुपये से ज़्यादा की संपत्ति कुर्क की थी तथा ताज़ा कार्रवाई के साथ, रिलायंस समूह की कुल कुर्क संपत्ति का मूल्य 10,117 करोड़ रुपये हो गया है।

 ⁠

धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अंतरिम रूप से कुर्क की गई 18 अचल संपत्तियों में बैलार्ड एस्टेट में रिलायंस सेंटर, अंधेरी ईस्ट में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का एक वाणिज्यिक कार्यालय भवन और सांताक्रूज़ में ‘रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड’ की आवासीय संपत्तियां और एक गेस्टहाउस (सभी मुंबई में) शामिल हैं।

ईडी ने कहा कि इसी आदेश के तहत चेन्नई में ‘रिलायंस वैल्यू सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ के 231 भूखंड और सात आवासीय फ्लैट भी कुर्क किए गए हैं।

इस संघीय एजेंसी का कहना है कि कुर्क की गई चल संपत्तियों में रिलायंस अनिल अंबानी समूह एवं कुछ अन्य निकायों की बैंक में सावधि जमा एवं अन्य जमा राशि तथा निजी इकाइयों में निवेश से जुड़ी शेयरधारिता हैं।

एजेंसी ने बताया कि कुर्क की गई नयी संपत्तियों का कुल मूल्य 1,120 करोड़ रुपये है।

रिलायंस समूह की कंपनियों ने बार-बार कहा है कि अंबानी समूह के दैनिक प्रबंधन में शामिल नहीं थे। उद्योगपति से एक बार ईडी ने उनके समूह की कंपनियों के खिलाफ कथित 17,000 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी से जुड़ी धनशोधन जांच के तहत पूछताछ की थी।

भाषा राजकुमार दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में